
कटघोरा । कोरबा जिले के कटघोरा ( Katghora) में गुरुवार को कोरोना (COVID19) के 7 नये केस सामने आये हैं। सभी संक्रमित मरीज कटघोरा के बताये जा रहे हैं।अब छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 9 हो गयी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में एक कोरोना का और मरीज देर रात कटघोरा से ही मिला था। जिसके बाद बाद उस मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था।
5 पुरुष और 2 महिलाएं पाजिटिव
जानकारों के मुताबिक 7 नये केस आने के बाद कोरबा में हड़कंप मच गया है। जिन लोगों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें 5 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में अभी जितने भी कोरोना पाजिटिव ( corona possitive) केस हैं, वो सभी के सभी कोरबा के ही रहने वाले हैं। आज जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, वो कोरबा को कटघोरा के मस्जिद मोहल्ला के रहने वाले हैं।
सभी मरीज एक खास समुदाय के
छत्तीसगढ़ के कोरबा का कटघोरा इलाके में जिन-जिन लोगों का पाजेटिव रिपोर्ट आयी है, उन सभी का वास्ता एक खास समुदाय से बताया जा रहा हैं।इसी बात से चिंतित हाई कोर्ट ( High Court) बिलासपुर ने राज्य सरकार को 13 अप्रैल को तलब किया है।
मरीजों को एम्स लाने की तैयारी
कटघोरा में मिले सभी साथ मरीजों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS Raipur) रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है । यहीं से कई मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं । ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि इन मरीजों को भी अच्छी से अच्छी दवाई और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाए जोकि कोरबा में कतई संभव नहीं है।