खेल-खेल में बड़ा हादसा: 10वीं के छात्र के आंख पर चली एयरगन, सिर में फंसे छर्रे

राजस्थान। खेल-खेल में दसवीं के छात्र के साथ बड़ा हादसा हो गया। छात्र अपने भाइयों को बता रहा था कि एयर गन कैसे चलती है तभी गलती से ट्रिगर दब गया। हादसे में छर्रे स्टूडेंट के आंख से पार होते हुए सिर में घुस गए। नाबालिग को आनन-फानन में घरवाले हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां से स्टूडेंट को जयपुर रेफर कर दिया गया है। मामला कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के झालीपुरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 3 बजे मणिकरण (17) अपने भाइयों को बता रहा था कि एयर गन कैसे चलती है तभी गलती से ट्रिगर दब गया और, छर्रा आंख में जा घुसा। घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं और बच्चे ही थे। फायरिंग की आवाज सुन घर की महिलाएं गेट के पास पहुंची तो मणिकरण अचेत पड़ा था। दादा-दादी ने मणिकरण के पिता को इसके बारे में जानकारी दी।
मणिकरण को कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पता चला गन का छर्रा आंख से होते हुए दिमाग तक जा पहुंचा है। उसकी हालत देखते हुए उसे जयपुर के SMM हॉस्पिटल रेफर किया गया। अभी मणिकरण की हालत नाजुक बताई जा रही है। न्यूरो सर्जन को मौके पर बुलाकर चेक करवाया था। ब्रेन डेड होने जैसी कंडीशन होने पर उन्होंने ऑपरेशन की उम्मीद से इनकार कर दिया और परिजनों को भी इसके बारे में बता दिया था। परिजनों की संतुष्टि के लिए हायर सेंटर पर लेकर गए हैं। इस हादसे के बाद परिवार के दूसरे बच्चे भी डरे हुए हैं।