सीएम भूपेश ने पीएम मोदी के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को लिखा पत्र, जानिए क्यों और कितने करोड़ मांगे

रायपुर। लॉकडाउन के बीच लोगों को राहत देने के लिए सीएम भपूश बघेल ने केंद्र सरकार से मदद मांगी। शनिवार को सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर राहत के लिए तत्काल 10 हजार करोड़ मांगे थे। इस बाद रविवार को सीएम भूपेश ने केन्द्रीय कोयला खान मंत्री प्रहलाद जोशी को एक बार फिर पत्र लिखा है। सीएम बघेल ने पत्र में राज्य के कोल ब्लाकों से वसूल की गई छत्तीसगढ़ के हक की अतिरिक्त लेवी की राशि राज्य को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से निर्मित परिस्थिति और राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राशि मुहैया कराने का अनुरोध किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के 8 पूर्व कोल ब्लाक आबंटितियों से कोयला खानों से निकाले गए कोयले के एवज में वसूल की गई 4140.21 करोड़ रूपए से अधिक की अतिरिक्त लेवी की राशि को अविलंब राज्य को दिए जाने का आग्रह पत्र के माध्यम से किया है।