Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे के घर हुई लाखों की चोरी, नौकर गिरफ्तार

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री नेहा पेंडसे के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री के घर से 6 लाख के गहने चोरी हुए हैं। अभिनेत्री के पति के ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
नेहा पेंडसे के पति शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक, 28 दिसंबर 2023 को शार्दुल को घर से एक गोल्ड ब्रेसलेट और डायमंड की अंगूठी गायब होने का पता चला। नेहा ने शार्दुल को वेडिंग पर दोनों चीजें गिफ्ट की थीं। चोरी का आरोप घर में काम करने वाले नौकर सुमित कुमार सोलंकी पर लगा है। ड्राइवर का कहना था कि सोलंकी, नेहा और शार्दुल के घर पर ही रहता है और उनके घर का सारा काम करता है।
सोलंकी ने कहा कि जब चोरी हुई वो अपनी आंटी के यहां कोलाबा में था। शार्दुल को सोलंकी पर शक हुआ तो उन्होंने उसे घर बुलाया, लेकिन वो टालता रहा। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में सोलंकी के खिलाफ एफआईआर लिखवाई। चोरी हुई जूलरी तो अबतक नहीं मिली है, पुलिस ने सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।