
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में शालिनी उन्नीकृष्णन का मुख्य किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग से प्रभावित होकर उनकी एक पोट्रेट रंगोली तैयार की है। जिसका वीडियो शिवा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है। अभिनेत्री अदा शर्मा ने भी इस रंगोली को देखकर शिवा की तारीफ की हैं।
शिवा मानिकपुरी ने जब सोशल मीडिया में इस पोट्रेट रंगोली की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की तो इसे देखने के बाद अदा शर्मा ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करके आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी की तारीफ की हैं। बीते 24 घंटे में इस रंगोली को 6 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। बता दें इससे पहले भी शिवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।