
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहाँ भाजपा कार्यकर्ता ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता पर गंभीर आरोप लगाया है. कार्यकर्ता ने पूर्व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोरिया जिला एसपी से की है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े पर कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है. राजीव कुमार सिंह ने पार्षद चुनाव को लेकर रंजिशवश मारपीट का आरोप लगाया। वहीं पूर्व नगरपालिका शिवपुर चरचा अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कोरिया अंचल राजवाड़े पर भी बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस बात की शिकायत पीड़ित ने कोरिया एसपी से की है।
पीड़ित ने शिकायत पत्र में कहा है, मैं वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रत्याशी संजय देवगन को जिताने की लिए काफी मेहनत किया और विजयी हुआ. 23 दिसंबर को रात्रि 10:30 बजे भानु सिंह ,गोलू, राजेश सिंह का फोन मेरे मोबाइल नंबर में आया. यह कह कर बुलाए की अनुराग सिंह देव आए हैं, सरडी में आप तुरंत आओ बैठक चल रही है. तभी मैं भैयालाल राजवाड़े पूर्व मंत्री के घर गया तो वहां पर संतोष शर्मा, राजेश सिंह खड़े थे. तभी भैयालाल राजवाड़े अपने घर से बाहर आए और संजय देवांगन पार्षद के बारे में पूछे बोले कि क्यों बे साले तुम संजय को कहीं भेज दिए हो और गंदी गंदी मां बहन की गाली देते हुए मेरे को मारपीट करने लगे और अंचल राजवाड़े, राजेश सिंह, संतोष शर्मा, भैयालाल राजवाड़े मुझे रस्सी से बांधकर अंदर ले गए. बंधक बनाकर लात घुसे से मारपीट करते रहे और मेरे को धमकी देते हुए, बोले कि तुम संजय देवांगन को लाकर मेरे को दो नहीं तो तुम को बांधकर रेल पटरी पर फेंक देंगे और तुम्हारा मर्डर हो जाएगा और किसी को पता नहीं चलेगा।
मेरे से अंचल राजवाड़े , राजेश सिंह, संतोष शर्मा रमेश रजवाड़े भैया लाल राजवाड़े द्वारा मारपीट का सिलसिला कई घंटों तक चलता रहा. फिर रात्रि 12:30 बजे मुझे बंधक बनाकर अरुण जायसवाल, अंचल राजवाड़े, संतोष शर्मा, रमेश राजवाड़े ,राजेश सिंह तथा भैयालाल राजवाड़े के पीएससी कृष्णा राजवाड़े बंदूक की नोक पर अरुण जायसवाल के कार में बैठा कर बासापारा गंगोटी संजय देवांगन के गांव उसके घर ले गए और वहां पर भी अंचल राजवाड़े मुझे लात घुसे से मारते हुए, मुझे कहा कि तुम ही संजय देवांगन को घर पहुंचाए हो. तुम ला कर दो। नहीं तो जान से मार दूंगा. मेरे ऊपर खून सवार है तब मेरे द्वारा उसकी पत्नी को बाहर बुलाने पर धमकी देने पर संजय को सौंपने हेतु दबाव बनाकर दोनों पति-पत्नी को लेकर वापस सरडी भैयालाल राजवाड़े के सामने वाले बंगले में ले जाकर यह कह कर मेरे साथ मारपीट किए की…. माँ की गाली देते हुए पैसा लेकर संजय को बेचा था. देख लिया मैं मंत्री क्या कर सकता हूं. अब दोबारा दिखना मत नहीं तो पीएसओ के द्वारा गोली से मरवा दूंगा।
पीड़ित ने आगे बताया, मैं इस घटना से बहुत डरा हुआ था तथा मेरी जान को खतरा है. जिस कारण रिपोर्ट लिखवाने में देरी हुई है. इस पूरी घटना को संजय देवांगन देखा एवं सुना है अतः आपसे आग्रह है कि मेरी जान की रक्षा करते हुए सुरक्षा दिलाए जाने की कृपा करें तथा तत्काल एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें।