
पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट
- पखांजुर । भानुप्रतापपुर मैं रविवार को सुबह एक किराना दुकानदार को क्वॉरेंटाइन (quarentain) किया गया। भानूप्रतापपुर में यह कार्यवाही एसडीएम (SDM) के निर्देश पर की गई। एसडीएम कार्यालय के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि यह व्यवसाई राजस्थान (Rajasthan) से भानुप्रतापपुर आया था। उसने इसकी जानकारी प्रशासन (Administration) को नहीं दी।
क्या था पूरा मामला
भानुप्रतापपुर शहर में किराना की दुकान चलाने वाले खुमाराम चौधरी राजस्थान गए थे । इसके बाद वे वहां से वापस आए और इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी। जैसे ही एसडीएम को इस बात की जानकारी हुई , उन्होंने तत्काल आदेश जारी कर खुमाराम चौधरी को क्वॉरेंटाइन किया, और उनकी दुकान को सील करने के आदेश जारी किए। रविवार को सुबह प्रशासन के सक्षम अधिकारियों ने किराने की दुकान को सील (Seal) कर दिया ।