क्राइमछत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर

बढ़ सकती है चैतन्य बघेल की मुश्किले, प्रोफेसर पर हमला मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दुर्गः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की मुश्किलेंं बढ़ सकती है। दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में फरार मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा को उनकी पत्नी के साथ दुर्ग पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और उसकी पत्नी को दुर्ग पुलिस भिलाई ला रही है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

गौरतलब हो कि प्रोबीर शर्मा पर दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने ₹10000 का इनाम घोषित किया था। इस मामले में तीन आरोपी फरार थे जिन पर₹10000-10000 का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था।

 

क्या है पूरा मामला

 

19 जुलाई 2024 को शाम 4:15 बजे महाविद्यालय से घर जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। बाइक से जा रहे विनोद शर्मा (57)​​​​​ का 2 बाइक में सवार 6 आरोपियों ने रास्ता रोका, गाली गलौज की। फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इससे प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए और कई जगह फ्रैक्चर आए। इस मामले में दुर्ग पुलिस पूर्व में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल एवं पुत्री दिप्ती का भी नाम आया था जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल भी पुलिस के जब्त किया है।

तीन आरोपी पहले से गिरफ्त में

इस मामले में प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा फरार था। पुलिस ने प्रोबीर शर्मा को उसकी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे लेकर भिलाई आ रही है। वहीं इनामी शिवम मिश्रा, धीरज वस्त्रकार समेत तीन लोग अब भी फरार चल रहे हैं।

चैतन्य ने नहीं दी जानकारी

पुरानी भिलाई थाने में जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की थी, तो पुलिस ने उनसे उनके गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड मांगा था। लेकिन उन्होंने आईडी पासवर्ड देने से मना कर दिया था। पुलिस उन पर दबाव न बना सके, इसलिए चैतन्य ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close