
रायपुरः राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल रायपुर के जूनियर डॉक्टरों ने मॉडल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिवर में 50 रक्तदाताओ ने मरीज़ों की सहायता के लिए रक्तदान किया। रक्तदान के बाद जूनियर डॉक्टरों ने रक्तदान की अहमियत से जन साधारण को अवगत कराने के लिए मॉडल ब्लड बैंक में जागरूकता अभियान भी चलाया ।