क्राइमछत्तीसगढ़देशदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँव

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, एक दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बीजापुरः छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सूत्रों की मानें तो इस फायरिंग में अभी तक कुल 12 नक्सलियों के जान जाने की खबर है। जिसमें आठ माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए है। घटनास्थल से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार भी बरामद किए गए है।

गौरतलब हो कि नक्सलियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना पर डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम गंगालूर और कोरचोली के जंगल के लिए रवाना हुई थी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने माओवादियों के बड़े कैडर को जंगल में घेर रखा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़

गौरतलब हो कि सुरक्षा बलों के जवान शनिवार सुबह जब गंगालूर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले तो माओवादियों ने जवानों को देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी माओवादियों की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा और माओवादियों को कितना नुकसान हुआ यह सर्च ऑपरेशन के बाद ही साफ हो सकेगा।

10 दिन पहले मारे गए थे 16 नक्सली ढेर

इससे पहले 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था। करीब 80 घंटे चले इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली चलपति समेत 16 नक्सली मारे गए थे। मरने वालों नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख का इनाम घोषित था।

अब तक लगभग 950 नक्सलियों का सरेंडर

एक तरफ जहां मुठभेड़ में नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है तो दूसरी तऱफ प्रभावित इलाकों में कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। इनमें से कुछ पर कई लाख का इनाम घोषित थे। अकेले बस्तर संभाग में ही दो दिनों के भीतर 43 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नारायणपुर जिले में 27 और सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।   

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close