
खैरागढ़ विधानसभा के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुबह से ही महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर पुरूष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा लंबी लाइन लगी है। हालांकि सुबह की शुरुआत थोड़ी धीमी होने के बाद अब रफ्तार पकड़ने लगी है। 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महिला मतदाताओं ने 34.96 प्रतिशत मतदान किया है तो वहीं पुरूष मतदाता ने 34.15 प्रतिशत मतदान किया है.