big breakingचुनावछत्तीसगढ़देश
CG Breaking : शराब घोटाले मामले में नया मोड़, EOW की गिरफ्त में अनवर ढेबर…

रायपुर। आबकारी घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को ACB/EOW ने फिल्मी अंदाज में कुम्हारी टोल प्लॉजा के पास से गिरफ्तार किया. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार रात जेल से छूटा अरविंद सिंह अनवर ढेबर के साथ भागने की फिराक में था.
ACB/EOW ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद 7 दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया है. ACB/EOW द्वारा दर्ज शराब घोटाले में अरविंद सिंह के साथ अनवर ढेबर का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है. कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद ACB/EOW पूछताछ करेगी.
हाई कोर्ट के फैसले के बाद b.Ed पास शिक्षकों को झटका, पहुंचे शिक्षा मंत्री बृजमोहन से मुलाकात करने