सख्तीः छत्तीसगढ़ में नहीं आ सकेंगे देश के हॉटस्पॉट जिलों से लोग…पास नहीं बनेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इससे पहले भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में कोरोना को रोकने के लिए कड़े नियम बना रही है। इसके अनुसार अब देश के किसी भी अन्य हॉटस्पॉट जिलों के छत्तीसगढ़ आने के लिए कोई भी पास जारी नहीं होगा। विशेष परिस्थितियों में जिला कलेक्टरों या गृह विभाग से अनुमति के बाद से आवाजाही की अनुमति दी जा सकेगी।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि हॉट-स्पाट की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर रोज अपडेट की जाती इसका उपयोग किया जाए इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग से भी हॉट-स्पाट जिलों की अपडेट स्थिति प्राप्त की जाए।
बस-टैक्सी समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट 17 मई तक बंद
लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में 17 मई तक सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि नहीं चलेंगी। परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और समस्त क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारियों को इस आदेश का पालन करना होगा।