big breakingkorbaकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग-न्यूज़बड़ी खबरबिज़नेसब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़हादसा
वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली, ट्रांसपोर्टर की हुई हत्या, जाँच में जुटी पुलिस!
Bullet in battle of supremacy, transporter killed, police engaged in investigation!

डेस्क/कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित एसईसीएल की कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चली आ रही कोयला के वर्चस्व की लड़ाई में आखिरकार एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की जान चली गई…
एमटीसी कंपनी ग्रुप के रोहित जायसवाल व अन्य लोगों के साथ दूसरे ग्रुप के लोगों का पहले लोडिंग को लेकर सरायपाली परियोजना के गेट पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आपस में जमकर मारपीट हो गई
इस गैंगवार के दौरान हथियार के रूप में कट्टा, तलवार और बंदूक का इस्तेमाल करने की भी बातें सामने आई है और इस वारदात में कोयला व्यापारी रोहित जायसवाल की मौत हुई है