तेज रफ्तार कार ने बाइक और मोपेड को मारी टक्कर, माता-पिता और बेटे सहित 4 की मौत

उत्तर प्रदेश। एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर एक कार ने बाइक व मोपेड सवार लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में माता-पिता और बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार चार लोगों के भी चोट आई है।
हादसे में जान गवांने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नगला घासी के रहने वाले हैं। गुरुवार सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक संतुलन खो बैठा और बाइक के पीछे आ रही मोपेड को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोपेड सवार 41 वर्षीय महीपाल सिंह निवासी गदुआ थाना पिलुआ, बाइक सवार 50 वर्षीय हुकुम सिंह और उनकी पत्नी 48 वर्षीय देवी और 25 वर्षीय पुत्र बौबी की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में कासगंज के नदरई निवासी पुष्पेंद्र और सनी कोतवाली देहात एटा के गांव रामनगर निवासी रवींद्र, कार चालक विपिन निवासी गांव तबालपुर थाना मिरहची घायल हो गए। पुष्पेंद्र और रवींद्र को आगरा रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजनाया गया है। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।