बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, बदमाशों ने सिर पर मारी गोली
राजस्थान। उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता की दुकान के बाहर सोमवार रात करीब सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद अंबामाता थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग उसे एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
राजू उर्फ राजेन्द्र परमार ( 38 वर्ष) बजरंग दल में पूर्व जिला संयोजक रहा है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस करता था। जिसके कारण कई लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था। वारदात की सूचना पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, एएसपी चंद्रशील ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए। राजू परमार की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वीडियो में दो युवक पैदल ही उस समय भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इन युवकों ने ही राजू को गोली मारी है।