CG Breaking : प्रशासनिक अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी, 28 से बढ़कर 31 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता

रायपुर। प्रदेश के 350 से अधिक अखिल भारतीय सेवा (आईएएस, आईपीएस, आईएफएस) के अफसरों को एक जुलाई 2021 से नई दरों के मुताबिक महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान नगद में होगा। महंगाई भत्ते का कोई भी भाग मूल वेतन नहीं होगा। अब इन अफसरों का महंगाई भत्ता 28 से बढक़र 31 प्रतिशत हो जाएगा। राज्य के जीएडी ने सभी सबंधित अफसरों और विभागाध्यक्षों को यह आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर अपने कर्मचारियों के लिए 1 मई, 2022 से महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की. इस घोषणा से राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत के स्थान पर 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों ने केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते की मांग की थी. आईएएस अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के कर्मचारियों का दर्द एक बार फिर उभर आया है।