क्राइमछत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
जीपी सिंह के खिलाफ एक और केस, जानिए पूरा मामला
रायपुर। एसीबी के पूर्व चीफ और निलंबबित एडीजी जीपी सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर एक वयापारी से 20 लाख की वसूली के आरोप में जीपी को आरोपी बनाया गया है। इसके लिए सुपेला थाने के पुलिस चौकी स्मृतिनगर में प्रकरण दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक तत्कालीन रायपुर आईजी जीपी सिंह और उनके सहयोगी रायपुर निवासी रणजीत सिंह सैनी के द्वारा स्थानीय सूर्या विहार निवासी एक व्यवसायी को फर्जी केस में फंसाकर वर्ष 2016 में 20 लाख रुपए ऐंठने और धमकी देने की शिक़ायत मिली थी। इस शिकायत के बाद जांच हुई, जिसके बाद जीपी सिंह और उसके साथी पर आईपीसी की धारा 388, 506, 34 का अपराध दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया है।