
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गांधी परिवार को पार्टी का नेतृत्व छोड़ देना चाहिए. पार्टी की नेतृत्व का मौका अब किसी और को मिलना चाहिए. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस में गांधी परिवार के वफादार नेताओं ने उन पर तीखा वार किया है. पार्टी के सीनियर नेताओं ने सिब्बल पर आरएसएस और बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कपिल सिब्बल के बयान पर तीखा प्रहार किया है. सीएम बघेल ने कहा, कपिल सिब्बल चुनाव में तो जाते नहीं, मेहनत करना नहीं है, पसीना बहाना नहीं है. और उसके बाद केवल बयानबाजी करना होता है, यह कांग्रेस को कमजोर करने की बात है… सोनिया गांधी ने सीडब्लूसी की मीटिंग में अपने विचार रखें, उसमें मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में सहमति दी, बूथ ब्लॉक जिले और प्रदेश के चुनाव होने हैं… कार्यक्रम भी घोषित हो गया है… इस शेड्यूल में कोई भी परिवर्तन नहीं होना चाहिए…. हम सभी सोनिया राहुल और प्रियंका गांधी के साथ है। जो लोग इस प्रकार का बयान दे रहे है वो कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कर रहे हैं. सीएम बघेल ने इस तरह के बयान को दुर्भाग्यजनक बताया और इसकी निंदा की.