
नई दिल्ली- इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में आज लोगों की पल-पल की अपडेट और दैनिक जीवन से जुड़ी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर शेयर की जाती है. तो वहीं कुछ वीडियो, फोटो इस कदर वायरल हो जाती हैं कि पूरे सोशल मीडिया में लोग उसमें लाइक और कमेंट करते हैं.
इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जो फिलिस्तीनी पाकिस्तानी इंटरनेट शख्सियत अनवर जिवाबी का है. यह वीडियो जिसमें बेटा अपनी मां को एयरपोर्ट लेने और स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचा। माँ ने बेटे को देखते ही चप्पल निकालकर उसकी धुनाई कर दी। एयरपोर्ट में भरी भीड़ के सामने मां ने अपने बेटे को चप्पलों से पीटा।
इसके बाद यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. जिसे अब तक 138 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। यह वीडियो लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है. जहां लंबे वक्त के बाद मां अपने बेटे से मिल रही है। और मिलते ही उसकी प्यार से पिटाई कर रही है. लोगों ने इसे काफी पसंद किया वही 60 हजार लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। इसके साथ ही बता दें कि इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
देखें वीडियो….