
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के आठवें संस्करण का आयोजन किया गया। रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडोटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश की चिंता नहीं करते बल्कि वे युवाओं से विशेष जुड़ाव रखते हैं। यही वजह है कि वे देश में युवाओं के लिए बेहतर से बेहतर विकल्प आगे बढ़ने के लिए देते हैं।
परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से भी वे भावी पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बोर्ड सति अन्य परीक्षाओं की तैयारी भयमुक्त और तनावरहित वातावरण में करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 8 सालों से लगातार परीक्षा के समय बच्चों से सीधे संवाद करते हैं और महत्वपर्ण टिप्स भी देते है।
परीक्षा पे चर्चा में इस बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की छात्रा युक्तामुखी साहू शामिल हुई। उन्होंने पीएम मोदी से परीक्षा को लेकर सवाल भी किए।