
रोमी सिद्दीकी/अम्बिकापुर। सरगुजावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग अंबिकापुर से दिल्ली ट्रेन सेवा 14 जुलाई से शुरू होने वाली है। जिसे लेकर आम सरगुजा वासियों में काफी खुशी व्याप्त है। इस संबंध में आज केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने स्थानिय अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में पत्रकार वार्ता में बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयास से अंबिकापुर से दिल्ली ट्रेन सेवा 14 जुलाई को शुरू हो जाएगी। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया जाएगा।
अम्बिकापुर से दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ होने से आम आदमियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी लेकिन रिस्पांस अच्छा मिलने के बाद इसके फेरे बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया की अंबिकापुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन सुबह 7:15 पर अंबिकापुर से रवाना होगी यह ट्रेन अनूपपुर, कटनी मुड़वारा, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए शुक्रवार सुबह 4:35 पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन से मंगलवार रात 11:00 बजे चलकर बुधवार को शाम 7:30 पर यह ट्रेन अंबिकापुर पहुंचेगी। अभी इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है यात्रियों के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसे नियमित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि विश्रामपुर में 1964 में रेल सेवा का प्रारंभ हुआ तब से ही अंबिकापुर तक रेल लाइन को जोड़ने की मांग प्रारंभ हुई। 42 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात 2006 में अंबिकापुर मे रेल लाइन पहुंची। सन 1978 में विश्रामपुर से दिल्ली कनेक्टिंग बोगी बाद में पूर्व सांसद लरंग साए जी के नाम से जाना जाने लगा जो कि सन 1999 तक चला। रेलवे की तकनीकी कारणों से बोगी को बंद कर दिया गया तब से ही दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग सरगुजा अंचल का प्रमुख मुद्दा बना रहा। कई दशकों से अनवरत चल रहे जन भावनाओं के अनुरूप या रेल सेवा 14 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है। जिसके आप सभी साक्षी होंगे, सरगुजा से दिल्ली तक की यह ऐतिहासिक सौगात। इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी व्यक्त किया।
ट्रेन नंबर व रूट
अंबिकापुर से ट्रेन नंबर- 04043 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर- 04044 दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर तक चलेगी। अंबिकापुर से दिल्ली के लिए पहली बार ट्रेन 14 जुलाई को सुबह 9.30 बजे छूटेगी और 15 जुलाई की शाम 4.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद अगले सप्ताह से रेग्यूलर हर गुरुवार को अंबिकापुर स्टेशन से सुबह 7.15 बजे ट्रेन छूटेगी और उसके अगले दिन शाम 4.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर ट्रेन रात 11 बजे चलेगी और बुधवार की शाम 7.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन की रूट भी तय कर दी गई है। इसके अनुसार अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन अंबिकापुर से बिजुरी, अनूपपुर, कटनी मुड़वारा, बीना, झांसी, आगरा, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं वापसी में हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा, झांसी, बीना, कटनी मुड़वारा, अनूपपुर, बिजुरी से अंबिकापुर पहुंचेगी।