मालिक ने छोड़ा ऊंट का साथ, नगर पालिका के सड़को पर भूखा प्यासा आता है नजर, वन विभाग भी बेसुध…

सूरजपुर- जिले में एक ऐसी भावुकता भरी घटना सामने आई है. जिसे इलाके के लोग भी देखकर भावुक हैं. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मशहूर पशु ऊंट की..जिसे अब न तो कोई देखने वाला है और न ही कोई उसका पेट भरने वाला है. उसका मालिक उसे छोड़कर चला गया और अब वह सड़कों-गलियों में भूखा प्यासा अपने मालिक को खोजता नजर आता है..लेकिन वन विभाग को इस पशु की वेदना दिखाई नही देती..हमारी सरकार जहाँ पशु पक्षियों को संजोने और संरक्षण की बात करती है. अनेको चिड़ियाघर खोल कर पशु-पक्षियों को संरक्षित करती है वही लगता है इस ऊट पर प्रशासन की नजर तक नही पड़ी…
दरअसल,जिले में राजस्थान का पालतू पशु ऊंट अपने मालिक के साथ आया था और लोगो को अपनी सवारी और मनोरंजन कराकर अपने मालिक का पेट भरता था.लेकिन बढ़ती उम्र और कमजोरी के कारण शायद इसके मालिक ने अपने वर्षो के आजीविका के साधन को छोड़ कर चला गया..लेकिन ये ऊंट आज भी नगर पालिका के सड़को पर बेकार हालत में अपने मालिक को खोजते नजर आ जाता है.
ऐसे में कुछ नगरवासी इस ऊंट पर तरस खाकर भोजन की व्यवस्था कर देते है लेकिन इस ऊंट की सुध लेने वाला कोई शासकीय विभाग का जिम्मेदार सामने नही आता..जहा मालिक के बेवफाई ने इस बेजुबान को अकेला छोड़ दिया.. जिसे लेकर स्थानीय लोग भी भावुक है.ऐसे में वन विभाग को जब मीडिया से जानकारी लगी तब ऊंट की सुध लेने का दावा करते नजर आए….