क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराई, दो की मौत
रायपुर। माना एयरपोर्ट चौक पर देर रात सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक माना एयरपोर्ट चौक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सांड को ठोकर मार दिया। इसके बाद डिवाइडर में लगे हाईमास्क बिजली के खंभे से टकराकर कार पलट गई।
कार में सवार गौरव सिंह निवासी उमरिया, हर्ष अग्रवाल निवासी झोमरा सूरजपुर की मौत हो गई। तीसरा साथी नागेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद युवक कार में फंस गए थे। सूचना के बाद मंदिर हसौद, माना और मुजगहन पुलिस मौके पर पहुंची। फिर गैस कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला गया।