NSUI ने किया असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन, राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी का मामला…

अम्बिकापुर। असम के मुख्यमंत्री के द्वारा राहुल गांधी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज एनएसयूआई अंबिकापुर के द्वारा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया।
इस बारे में NSUI कार्यकर्ता अफसर अली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार संभाग प्रभारी नीतीश ताम्रकार जी के अनुसंशा पर सरगुजा NSUI निकेत चौधरी , राहुल कुमार,अनुराग सिंह, अफसर अली ने असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा द्वारा हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में दिनांक 12 फरवरी को असम मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
जिसमे की अज्जू अजमत जी के मार्गदर्शनमें रुस्तम फिरदौसी,सलमान बाबू,सैफ हनी,मयंक सिंह,हर्ष पांडे,विनीत गुप्ता,प्रतीक सिंह,नदीम,गोल्डन,बल्लू आमिर,दानयाल,हसीब खान, फारूक खान,जुगनू आसिफ, इनूस अंसारी,गुड्डू सफायत,फरहान सिद्दीकी, दानिश,कुदरत,छोटू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।