बड़ी खबर : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को लगाई फटकार, राजभवन पर प्रदर्शन को लेकर जताई नाराजगी…
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई है. राजभवन में शिक्षकों ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों पर उन्होंने नाराजगी जताई है. राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के बाहर प्राध्यपकों का प्रदर्शन करना सही नहीं है. मीडिया में जिस तरह से आप लोगों ने बात की वह भी उचित नहीं है, कुलपति चयन की प्रकिया है, आप लोग उससे पूरी तरह अवगत हैं.
बता दें,आज राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ रायपुर के महासचिव डॉ. पी.के. संगगोड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि आप सभी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि कुलपति चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के एक्ट के अनुसार बिना किसी भेदभाव तथा योग्यता अनुसार होती है। इस सन्दर्भ में आप सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का अधिकार है। किसी भी विषय पर गतिरोध से नहीं बल्कि समन्वय से पहल की जानी चाहिए। जिस प्रकार आप लोगों के द्वारा राजभवन में आकर मीडिया के समक्ष बात कही गई, वह उचित नहीं था। सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उक्त कृत्य के लिए माफी मांगी गई एवं भविष्य में ऐसी भूल की पुनरावृत्ति न होने की बात कही।
इस अवसर पर डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. जी.पी. बंजारा और डॉ. हेमंत देवांगन उपस्थित थे।