
तिल्दा। तिल्दा-नेवरा विकासखण्ड में 3 ग्राम पंचायत परसदा,मानपुर एवं देवगांव में सरपंच पद हेतु चुनाव कराया गया, वही 2 पंच पदों के लिए भी मतदान कराया गया। मतदान के बाद मतो की गिनती प्रारंभ हुई. जहाँ पर ग्राम पंचायतों में शाम -रात तक सरपंच के चुनावी परिणाम भी आ गए है।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत परसदा में पूर्व सरपंच की धर्मपत्नी सरोजनी वर्मा 230 वोटो से आगे होकर विजयी हुई है। यहाँ सरपंच राजू वर्मा के निधन के बाद उनकी पत्नि को चुनाव लड़वाया गया और वे विजयी घोषित हुई है।परसदा पंचायत में 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
इसी तरह से नए ग्राम पंचायत मानपुर परसदा में सरपंच साकेत साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद चुनाव हुआ जहाँ 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे खुद साकेत साहू भी चुनाव लड़ रहे थे उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहाँ से115 वोट से आगे होकर रामजी सोनवानी चुनाव जीते है।यहाँ तीन प्रत्याशी थे।
वही ग्राम पंचायत देवगांव चार प्रत्याशी मैदान में थे,सरपंच के निधन के बाद यहाँ चुनाव हुआ है। जहाँ महेश वर्मा (472 मतों से आगे होकर) भारी बहुमत से विजयी हुए है। वही पंचों की बात की जाए तो 4 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे , ग्राम पंचायत छतौद से पंच प्रत्याशी कुसुम खंडा एवं नवागांव पंचायत से वार्ड पंच प्रत्याशी तिलक राम विजयी हुए है। मतदान से लेकर मतगणना तक रिटर्निंग ऑफिसर सरिता मढ़रिया ने निर्देशन पर पुलिस बल ,स्वास्थ्य कर्मचारी आदी भी सभी पोलिंग बूथों पर थे,सभी पीठासीन अधिकारी ने चुनाव सम्प्पन कराया ।