
मुंबई- बॉलीवुड के बिग-बी के घर जलसा में एक बार फिर कोरोना ने एंट्री मारी है। जहाँ जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जया के कोरोना संक्रमित होने के बाद करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग भी रोक दी गई है।
बता दें, इसले कोरोना महामारी की पहली लहर में साल 2022 में जया बच्चन को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोविड पॉजिटिव हुए थे।
पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में भी अमिताभ बच्चन के घर सबको कोरोना हो गया था। हालांकि बाद में सारे ही सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई। और इस साल परिवार के इस सदस्य के पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर खतरा बढ़ गया है।