
पखांजूर । सोमवार को पखांजुर में समाचार संकलन के साथ-साथ पत्रकारों ने भी लॉक डाउन के दौरान विक्षिप्त को खाना खिलाया। पूरे भारतवर्ष में लाक डाउन (lock down ) हैं और धारा 144 ( curfew) लगी हुई हैं । ऐसे में ग्रामीण अंचल में घूमने वाले विक्षिप्त लोगों को शासन के आलावा पत्रकार (journalist ) भी खुलकर सहयोग कर रहे हैं । देर रात एक विक्षिप्त महिला ऐसेबेडा बाजार के सड़क किनारे भूखे पेट सोई थी , जिसे उठाकर पखांजूर के पत्रकार नितीश मल्लिक {साईं}, बिप्लब कुण्डू(मानु) और स्वरूप मंडल, रोहित विस्वास ने खाना खिलाकर (given food to eat) मानवता का परिचय दिया।