
नई दिल्ली। नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. मोदी सरकार (Modi Government) अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक नए साल में डीए (DA) बढ़ाने के साथ ही एचआरए (HRA) पर भी चर्चा हो रही है.
बता दें मोदी सरकार ने कर्मचारियों को इससे पहले दिवाली पर महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब चर्चा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर कर्मचारियों को खुश कर सकती है. सरकार जनवरी 2022 की शुरुआत में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है.
11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय ने मंथन शुरू कर दिया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भी भेजा गया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो कर्मचारियों को जनवरी 2021 में एचआरए मिलेगा.
वहीं इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमैन 1 जनवरी 2021 से एचआरए लागू करने की मांग कर रहे हैं. हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने के बाद वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी.
50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर ‘X’ कैटेगरी में आते हैं. वहीं जिनकी जनसंख्या 5 लाख से अधिक है, वे ‘Y’ श्रेणी में आते हैं. वहीं 5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘जेड’ कैटेगरी में आते हैं. तीनों श्रेणियों के लिए न्यूनतम एचआरए 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा. व्यय विभाग के अनुसार, जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, तो अधिकतम मकान किराया भत्ता 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा.