
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। अब तक बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग परिषद जनवरी पहले सप्ताह में आईपीएल 2022 की नीलामी आयोजित करने की योजना बना रही थी लेकिन आईपीएल 2022 की नीलामी जनवरी के तीसरे सप्ताह से पहले नहीं की जा सकती है। बता दें कि इस बार आईपीएल दो नई टीमों के साथ होने वाला है.
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड नई अहमदाबाद टीम को लेकर मुश्किल में हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन जनवरी के तीसरे हफ्ते के बाद ही किया जा सकेगा। इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। हां सभी चीजों को अब कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।”
गौरतलब है कि बीसीसीआई(BCCI) ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मौजूदा आठ टीमों के अपने पसंदीदा चार खिलाड़ियों को रीटेन करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था। वहीं बोर्ड ने अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन से पहले अपने मनपसंद तीन खिलाड़ियों चुनने के लिए 25 दिसंबर तक का समय दिया था।
हालांकि सभी 8 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है लेकिन इसके बावजूद नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर होने वाले फैसले की वजह से मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। सीवीसी द्वारा खरीदी गई अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व फिलहाल अनिश्चित है।
बोर्ड ने सट्टेबाजी कंपनियों के साथ सीवीसी के कथित संबंधों की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस हफ्ते के खत्म होने से पहले नियुक्त समिति अपने फैसले की घोषणा कर देगी। लेकिन ऐसा लगता है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पर फैसला सुनाने से पहले समिति को अभी भी कुछ दिन लगेंगे।
जब तक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पर फैसला नहीं आता, बीसीसीआई ने लखनऊ से कहा है कि वो खिलाड़ियों के साथ सभी तरह की बातचीत को साइन करने के लिए बंद कर दें। हालांकि इस दौरान लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति शुरू कर दी है।
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोएनका ने हाल ही में पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर घोषित किया। वहीं जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर को लखनऊ टीम का कोच नियुक्त किया गया है। खबर ये भी है कि शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान हो सकते हैं। लेकिन आधिकारिक घोषणा के लिए 25 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है।