खेल
दूसरे दिन का खेल खत्म, विल यंग और टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड को दी मज़बूत शुरुआत
कानपुर – भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए है। विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर नॉटआउट चल रहे हैं।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 345/10 रन बनाए। भारत के तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रन की पारी खेली। उनके अलावा शुभमण गिल ने 52 रविंद्र जडेजा ने 50, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35, रविचंद्रन अश्विन ने 38 और चेतेश्चर पुजारा ने 26 रन बनाए।