स्मृति ईरानी अमेठी में बनाएंगी घर, जनता के करीब रहने के लिए लिया फैसला

अमेठी। चुनाव के फिर से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी ने दूसरे दिन भी यहां कईं कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। फिर चाहे वो गोद भराई की रस्म हो या फिर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक। इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो थोड़ी चौकाने वाली है। दरअसल, स्मृति ईरानी ने अब अमेठी में ही बसने का फैसला कर लिया है।
खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को घोषणा की कि वो जल्द ही अमेठी में बसने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने गौरीगंज में घर बनाने के लिए जमीन भी देख ली है। उन्होंने यह घोषणा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में तब किया जब को 30 करोड़ की लागत के एक सड़क प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रही थीं।
अपने इस कदम से स्मृति ईरानी ने सभी को चौंका दिया साथ ही यह भी दिखा दिया कि वो ऐसा कुछ करने जा रही हैं जो पिछले डेढ़ दशक में राहुल गांधी नहीं कर सके। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि अब अमेठी उनका स्थायी निवास होगा और उनके घर के दरवाजे हर शख्स के लिए खुले रहेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जन लोगों ने राहुल गांधी को वोट दिया उन्हें भी सरकार की हर योजना का फायदा मिलेगा और विकास के कार्यों से जोड़ा जाएगा।