
लखीमपुर खीरी में हुए घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद प्रियंका गांधी अब तक हिरासत में है. आज मंगलवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा है..
“उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ है??”
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
दरअसल प्रियंका गांधी ने आज सुबह ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को रविवार को हुई घटना का वीडियो ट्विटर के माध्यम से अटैच कर पीएम मोदी को ट्वीट किया है. और उनसे सवाल किया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में प्रदर्शन के दौरान एक केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा रौंदे जाने के बाद रविवार को 4 किसान सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर लखीमपुर में सभी किसान और पार्टी कार्यकर्ता गुस्से में है सभी ने बीजेपी को हमलावर बताया है.