प्रेमी ने युवक का किया अपहरण, फिरौती में मांगी भाभी, फिर हुआ ऐसा…

उत्तर प्रदेश। ललितपुर में प्रेम प्रसंग का बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने लड़की के प्रेम में पागल होकर उसके देवर को किडनैप कर लिया। इसके बाद युवक ने फिरौती के रूप में भाभी की मांग कर डाली। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के दो साथियों को गिरफ्तार कर अपहृत लड़के को बरामद कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।
थाना बार अंतर्गत एक ग्राम निवासी युवक ने 7 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 20 वर्षीय छोटा बेटा सुबह 11 बजे के दरम्यान घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी थाना जखौरा अंतर्गत निवासी उसकी बहन का लड़का गोलू उसके घर आया और उसके बेटे को ले गया। इसके बाद आरोपी द्वारा उसे मोबाइल से धमकी दी गई कि जो विदिशा की लड़की है, उससे हमारा प्रेम-प्रसंग चल रहा है और तुम्हारे बड़े लड़ने ने उससे शादी कर ली है, जब तक तुम उस लड़की को नहीं दोगे, तब तक तुम्हारे लड़के को नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने ममला दर्ज किया था।
पुलिस ने बुधवार को ललितपुर के राजघाट रोड स्थित मन्नू पेट्रोल पंप के पास से अपहृत हुए लड़के को बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान थाना जखौरा के ग्राम मनगुवां निवासी कुमार पड़नी और विकास के रूप में हुई है, जबकि मुख्य आरोपी गोलू भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।