क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में 1 ग्रामीण की मौत, 1 घायल

मोदकपाल थानाक्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़

बीजापुर । जिले में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ ( Encounter )  में क्रॉस फायर (crossfire ) की चपेट में आये 2 ग्रामीण, एक ग्रामीण की मौत। दूसरे घायल ग्रामीण का चल रहा इलाज। ज़िला चिकित्सालय  ( hospital ) में चल रहा घायल ग्रामीण का इलाज। पुलिस (police  ) के आला अधिकारी ( officers) पहुंचे अस्पताल। सुबह 4 बजे हुआ था मुठभेड़। मोदकपाल थानाक्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों में हुआ मुठभेड़। SP कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि।

बीजापुर पुलिस-माओवादी मुठभेड़ मामला। घायल ग्रामीण का नाम  यालम धरमैय्या । घायल ग्रामीण का दावा एनकाउंटर के दौरान नहीं थे माओवादी मौजूद। पुलिस के जवानों ने किया एकतरफा फायरिंग। पुसगुड़ी गांव के 5 ग्रामीण घूमने गए थे जंगल। जवानों की फायरिंग में 2 ग्रामीणों को लगी गोली। 1 की हुई मौत, 1 घायल का चल रहा इलाज। मारे गए ग्रामीण का नाम दुब्बा कन्ना।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close