
रायपुर। राजधानी पुलिस ने शादी का झांसा देकर बालात्कार करने और जबरन गर्भपात करवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।
जानकारी के अनुसार पीड़िता 2019 में सम्बलपुर उड़ीसा कांसाबेल से बस में सवार होकर रायपुर आ रही थी उसी दौरान पीड़िता का परिचय बस सर्विस के परिचालक रतनमणी साहू निवासी घरसिया बथान हीरापुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर से हुआ। दोने ने बातचीत के दौरान एक-दूसरे को मोबाईल नंबर दिया। जिसके बाद बातचीत के दौरान आरोपी के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया गया और आरोपी द्वारा अपने किराये के मकान धनीराम प्लाईवुड कंपनी बेन्द्री के लेबर क्वॉटर थाना उरला रायपुर में रखकर लंबे समय तक बलात्कार किया गया। आरोप है कि इस बीच पीड़िता का दो बार जबरन गर्भपात भी आरोपी ने करवाया।
मामले की प्रार्थीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी का पता तलाश लगातार पुलिस कर रही थी। उरला पुलिस द्वारा आरोपी का पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया। जिसके बाद विशेष टीम भेजकर आरोपी को उसके गृह ग्राम घरसिया बथान हीरापुर थाना पत्थलगांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।