
नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना फुलटू कॉमेडी के मूड में हैं और उनका अंदाज शानदार है. ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ के ट्रेलर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के राम लीला में एंट्री के साथ होती है. ‘राम लीला’ में आयुष्मान खुराना सीता के किरदार में नजर आते हैं और उनके स्टेज पर आते ही हंगामा मच जाता है. इस तरह ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है और आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.
‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नौकरी मांगने जाते हैं तो उन्हें लड़की की आवाज में बात करने का काम मिल जाता है. इसके बाद तो आयुष्मान खुराना ऐसा जमकर धमाल मचाते हैं कि पूरा शहर उनका दीवाना हो जाता है. लेकिन मुसीबत तब आती है जब इस आवाज के दीवाने उनके पापा भी हो जाते हैं. इस तरह ‘बधाई हो’ के बाद आयुष्मान खुराना एक बार फिर बड़ा धमाल करने आ गए हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘ड्रीम गर्ल (Dream Girl)’ में नुसरत भरूचा और मनजोत सिंह लीड रोल में हैं. नुसरत भरूचा से जहां आयुष्मान खुराना इश्क फरमाते नजर आएंगे तो वहीं मनजोत सिंह उनके दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा विजय राज, राजेश शर्मा और अन्नू कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और 13 सितंबर को रिलीज होगी.