
कोरबा। जिले में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक ने छात्रा के साथ ट्यूशन के बहाने छेड़छाड़ की कोशिश की। मामले में शिकायत के बाद दीपका थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी शिक्षक द्वारा नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और गंदी हरकत की गई। नाबालिग ने शिक्षक की घिनौनी करतूत के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों ने दीपका थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद दीपिका क्षेत्र में लोगों का भारी आक्रोश है।