
रायपुर। अंबिकापुर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के निगम भवन के शुद्धिकरण वाले बयान पर विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने शहर में रैली निकालकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने महापौर मंजूषा भगत पर शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा मंजूषा भगत अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांगे नहीं तो भाजपा कांग्रेस के पार्षद शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे।
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने पदभार ग्रहण करने से पहले नगर निगम दफ्तर और वहां के कुर्सी-टेबल अशुद्ध हो चुके हैं, उन्हें पहले गंगाजल से शुद्ध करेंगे और उसके बाद ही पदभार ग्रहण करूंगी।