
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज पहले चरण में 53 ब्लॉक स्तर पर चुनाव हो रहा है और इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े जी ने आज अपने निज निवास ग्राम पंचायत बीरपुर में अपने परिवार सहित मतदान किया।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी आम नागरिक की तरह मतदान केंद्र पर पहुँचीं और कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए जनता से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।