Loksabha Election : 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी : बंगाल के भांगर में बमबारी, जयनगर में EVM की लूट, VVPAT मशीन तालाब में फेंकी…

लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है। वही चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 11.31% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 14.35% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में और सबसे कम 7.69% वोटिंग ओडिशा में हुई है।
इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 7.69% वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग हो रही है।
इसी बीच अब पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। साथ ही 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, भांगर में मतदान से पहले आज सुबह भी हिंसा हुई है।
किस राज्य की कौन सी सीट पर हो रहा मतदान
राज्य लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश- वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज.
पंजाब – गुरदासपुर,अमृतसर,खडूर साहिब,जालंधर (SC), होशियारपुर (SC), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (SC), फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला.
पश्चिम बंगाल- बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर
चंडीगढ़- चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश– मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर
ओडिशा- बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज
झारखंड- दुमका, गोड्डा, राजमहल
वाराणसी: नरेंद्र मोदी, बीजेपी
वाराणसी: अजय राय, कांग्रेस
पटना साहिब: रविशंकर प्रसाद, बीजेपी
बारामूला: उमर अब्दुल्ला, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस
जादवपुर: सायोनी घोष, टीएमसी
खडूर साहिब: अमृतपाल सिंह, निर्दलीय
मंडी: कंगना रनौत, बीजेपी
मंडी: विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस
गोरखपुर: रवि किशन, बीजेपी
डायमंड हार्बर: अभिषेक बनर्जी, टीएमसी
उडुपी चिकमंगलूर: के.जयप्रकाश हेगड़े, कांग्रेस
अनुप्रिया पटेल : मिर्जापुर
उपकुलसचिव के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन