
पंजाब। मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) इकाई के मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट से हमला हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है। वहीं पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
मोहाली के एसपी (मुख्यालय) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि इसकी जांच जारी है। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है, उनका कहना है कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।
ये धमाका सोमवार शाम 7.30 बजे हुआ है। जिससे पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए। वहीं इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। इस हमले की तीव्रता ज्यादा नहीं होने के कारण इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है।