बिलासपुर। NSUI के प्रदेश सचिव ने एक्टिवा सवार कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी, जिससे एक युवक 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। घायल युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पहले दोनों गुट में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी।
जानकारी के अनुसार सिद्धू श्रीवास्तव, मंजीत सोनी समेत अन्य दोस्त रविवार की रात खाना खाने के लिए ढाबा गए थे। ढाबा से आने के बाद सभी मोहल्ले की दुकान के पास खड़े थे। वहां पहले से अभिजीत श्रीवास्तव भी था। बताया जा रहा है कि चुनाव में गुटबाजी को लेकर अभिजीत ने उनसे बहस शुरु कर दी। फिर उसने अपने भाई और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को बुला लिया।
अभिजीत और अमीन ने मिलकर सिद्धू और उसके साथियों के साथ मारपीट की, जिसके बाद अमीन कार से मंजीत सोनी और एक्टिवा सवार उसके साथियों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में सिद्धू और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।