
दुर्ग। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद बीती रात जमकर बवाल हुआ है। जारकारी के अनुसार जिले के अयोध्या नगर के कॉलोनी के एक मकान में ईसाई धर्म का प्रार्थना सभा आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हनुमान चालीसा कराने लगे और धर्मांतरण के विरोध में नारं बाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद मामला और बिगड़ने लगी तथा प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की समझाइश के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद पुरुषों को एक-एक कर बाहर निकाला।
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने कहा कि पुलिस के सूचना मिली थी कि एक मकान में धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसके बाद टीम वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस के मुताबिक मकान में मौजूद पादरी सहित अन्य चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वही सभा में पहुंचे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जबकि महिलाओं और बच्चों को रात होने की वजह से वहीं रखा गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि लंबे समय से विनय साहू के घर में प्रार्थना सभा करने के दौरान धर्मांतरण किया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर लोगों से पूछताछ कर रही है।