CG News : भाजपा में शामिल होने के बाद बोले धर्मजीत सिंह- अब जो पार्टी कहेगी वही काम करूंगा…
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा रिटायर्ड IFS बड़गैया ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही अब धरमजीत सिंह ने भारतीय जनता में शामिल होने के बाद कहा है कि जब जोगी जी थे तब मैं उनके साथ अब वह चले गए तो बात वहीं खत्म हो जाती है, मैंने अपने मन और विवेक से काम लिया और भारतीय जनता पार्टी को सर्वोच्च पार्टी समझते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं ,और जो पार्टी के नेता कहेंगे वही काम करूंगा. धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर जोगी की पार्टी JCCJ ज्वाइन किया और 2018 का चुनाव जीता था। इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे हैं।
मुख्य्मंत्री पर पलटवार-
मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए धर्मजीत सिंह ने कहा है कि बुढ़ापा किसका खराब होगा वह आने वाले विधानसभा चुनाव में पता चलेगा ,और मुख्यमंत्री जी कैसे कह सकते कि मैंने लोरमी छोड़ दिया है पंडरिया मेरा घर है ,लोरमी में 20 साल तक विधायक रहा हूं, और बिलासपुर में मैं बचपन से अब तक रह रहा हूं, यह पार्टी तय करेगी कहां से चुनाव लड़ना है और कौन लड़ेगा.