
गुरूग्राम। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-77 की निर्माणाधीन सोसायटी एम्मार पाल्म हाईट्स में हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेड़की दौला थाना की पुलिस टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर-77 में एम्मार इंडिया का पाल्म हाईट्स नाम से प्रोजैक्ट चल रहा है। यहां 25 मंजिला रेजिडेंशियल सोसायटी बन रही है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए 17वीं मंजिल पर क्रेन बांधी गई थी जो सामान ऊपर-नीचे लाने ले-जाने का काम करती थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोहे की एंगल से बनी इस क्रेन को 5 मजदूर खोल रहे थे। एक एंगल को ये खोल चुके थे। जबकि बाकी एंगल खोल रहे थे। इस दौरान जिस एंगल पर ये खड़े थे, अचानक वो एंगल टूट गई जिससे पांचों मजदूर नीचे गिर गए। चार तो जमीन पर आ गिरे जबकि 1 बीच में 12वीं मंजिल पर अटक गया।
सभी घायलों को डीएलएफ एरिया के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 3 अन्य की हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान मौत हो गई। बीच में अटके मजदूर को घायल हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सूचना मिलते ही खेड़की दौला थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक टीम मौके पर ही मौजूद रही जबकि दूसरी टीम घायल के बयान लेने हॉस्पिटल रवाना हुई।
मृतकों की पहचान मोहम्मद तहमीद, कुमोद, नवीन, प्रमेसर के तौर पर हुई। ये सभी बिहार किशनगंज के मूल निवासी बताए गए हैं। घायल के बयान लेने का पुलिस इंतजार कर रही है।