
बिहार। पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में बाघ के हमले में एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बाघ के आदमखोर हो जाने की आशंका जताई है। हालांकि वन विभाग ने बाघ के हमले से शख्स की जान जाने की बात से इनकार किया है।
ये मामला वीटीआर के हरनाटाड वनक्षेत्र में स्थित बरवा गांव के सरेह का है। ग्रामीण रामप्रसाद उरांव को बुधवार सुबह 11 बजे एक बाघ खेत से खींचकर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ उन्हें वहीं छोड़कर भाग गया। हालांकि तब तक रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी। उनकी उम्र 60 साल थी। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पहले भी बरवा गांव से एक महिला को बाघ ने मार डाला था। सूचना मिलने पर बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि विभाग ने बाघ के आदमखोर होने से इनकार किया है और कहा कि टाइगर ने अब तक किसी शव को नहीं खाया है।