
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। रायपुर में 46.89%, दुर्ग में 52.07%, बिलासपुर में 46.81%, रायगढ़ में 60.18%, सरगुजा में 57.24% और सक्ती में 49.10% मतदान हुआ है।