
राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि फर्टिलाइज़र स्कैम में जांच का सामना कर रहे अग्रसेन गहलोत के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने सुबह अग्रसेन गहलोत के जोधपुर आवास पर छापा मारा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी रेड डाल चुकी है।
ईडी ने भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीआरआई की कार्रवाई को संज्ञान में लेते हुए ईडी ने सराफ इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ पीएमएलए की कार्रवाई शुरू की थी।
ईडी का कहना है कि गहलोत के स्वामित्व वाली फर्म अनुपम कृषि सराफ इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पोटाश के कथित अवैध निर्यात में लिप्त थी। अनुपम कृषि ने राजस्थान में किसानों के लिए अवैध रूप से उर्वरक निर्यात किया। पोटाश के 130 करोड़ मूल्य के लगभग 30 हजार टन अवैध रूप से निर्यात किया गया था। मामला 2007 और 2009 का है।